Shri Budhendra Janta Intermediate College Mithaura Bazar- Maharajganj :: श्री बुधेन्द्र जनता इण्टरमीडिएट कॉलेज, मिठौरा, महराजगंज

श्री बुधेन्द्र जनता इण्टर कॉलेज, मिठौरा बाज़ार, महाराजगंज उ० प्र० का स्थापना सन 1963 में हुआ था यह महाराजगंज जिले का बहुत पुराना विद्यालय है बहुत से विद्यार्थी इसमें पढ़कर मुकाम हासिल किये है .

  • हमारे पास बहुत अनुभवी और समर्पित शिक्षकों की एक अच्छी टीम है, जिनके पास शिक्षण पेशे में एक दशक से अधिक का अनुभव है और वे अपने विषयों से संबंधित छात्रों के सभी प्रश्नों को संभालने में सक्षम हैं।.
  • कॉलेज यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। हमारा लक्ष्य उन गुणों को विकसित करना है जो हमारे छात्रों को भविष्य के गतिशील, जिम्मेदार और योग्य नागरिकों के रूप में तैयार करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करते हैं।
  • हम न केवल बताना, समझाना और प्रदर्शित करना चाहते हैं बल्कि अपने छात्रों को भी प्रेरित करना चाहते हैं। हम सामग्री की तुलना में शिक्षण की विधि पर अधिक जोर देना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने पंख फैलाना और समर्पण और निस्वार्थ भाव से 'स्वयं से पहले सेवा' के आदर्श वाक्य को आगे बढ़ाना है।.

हमारा मानना है कि शिक्षा को बच्चों को संतुलित सुखी जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। हम मजबूत चरित्र का निर्माण करने का प्रयास करते हैं जो छात्रों को सही मूल्यों को समझने और उनकी सराहना करने में मदद करता है।

* नया सत्र का प्रवेश प्रारंभ हो गया है आज ही अपना नामांकन कराएँ || श्री बुधेन्द्र जनता इण्टर कॉलेज, मिठौरा बाज़ार, महाराजगंज में आप सभी अभिभावक बंधुओं का स्वागत है || छात्रवृति ऑनलाइन हेतु सभी विद्यार्थी अपना अपना आय जाति निवास बनवा लें| जिसका आधार गलत हो वो सुधार करा लें जिसका खाता न खुला हो वो जल्दी खाता खोलवा लें अन्यथा इस योजना से वंचित हो जायेंगे || स्कूल सत्र के दौरान नाम वापस लेने वाले छात्रों को प्रत्येक वर्ष दिसंबर/मार्च में समाप्त होने वाले पूरे कार्यकाल के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। कोई छूट नहीं दी जाएगी।

विद्यार्थी

पाठ्यक्रम

कक्षा

अध्यापक

आप हमें क्यों चुनें ?

हमारा उद्देश्य प्रत्येक वर्ग के छात्रा/छात्राओं को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन एवं साधनविहीन, प्रतिभासम्पन्न, युवा पीढ़ी हेतु भेदभाव रहित, विज्ञान एवं कला वर्ग से ऐसी दुर्लभ शिक्षा सुलभ कराना है।

कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए विशेष सुविधा

कक्षा 8 तक के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है

हाई स्कूल के बच्चों के लिए विशेष सुविधा

कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थिओं के लिए आधुनिक तरीके से सबसे अच्छे अध्यापको द्वारा अध्ययन का विशेष सुविधा उपलब्ध है

इंटरमीडिएट के बच्चों के लिए विशेष सुविधा

कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थिओं के लिए आधुनिक तरीके से सबसे अच्छे अध्यापको द्वारा अध्ययन का विशेष सुविधा उपलब्ध है




हाई स्कूल में पढ़ाये जाने वाले विषय (मान्यता वर्ष - 1967)


इण्टरमीडिएट में पढ़ाये जाने वाले विषय (मान्यता वर्ष - 1997)

कॉलेज प्रबंधन :-

श्री राजेश्वर मणि पाण्डेय

प्रबंधक

मो० :- 8565064407 ईमेल :- info@sbjic.co.in

श्री प्रमोद कुमार

प्रधानाचार्य / हिंदी

मो० :- 9453225441
ईमेल :- pk9453225441@gmail.com

अभय कुमार मिश्र

पिलिक, हाई स्कूल

मो० :- 9956532510
ईमेल :- devmishra9992@gmail.com